आप औसत छात्र हो या टॉपर, मगर मैं गारंटी लेता हूँ कि अगर आप इन युक्तियों(Hacks) का अनुसरण करेंगे तो आप निश्चित ही पढ़ाई में शीर्ष पर होंगे
- क्या आपका ध्यान आसानी से बट जाता है?
कम लाइट का इस्तमाल करे
कम लाइट इस्तमाल करने से मेरा अर्थ अँधेरे या धीमी रौशनी से नहीं है इस युक्ति के अनुसार केवल आपकी किताब पर रौशनी से है बाकि जगह कोई रौशनी नहीं और टेबल लैंप से यह किया जा सकता है

जरा सोचे कि आप कुर्सी मेज पर बैठकर गणित के प्रश्नो को हल कर रहे है एक सवाल करने के बाद आप की नज़र दायी तरफ पड़ती और वहां पर आपको फिजिक्स की किताब दिखती है और आपको याद आता है
"अरे मैंने तो फिजिक्स का असाइनमेंट अभी तक नहीं किया है"
इसके बाद आप गणित की किताब को छोड़कर फिजिक्स के असाइनमेंट करने लगते है और फिर एक प्रश्न करने के बाद आपकी नज़र बायीं ओर केमिस्ट्री की किताब पर पड़ती है ओर केमिस्ट्री के असाइनमेंट की भी यही कहानी है
आप का ध्यान फिर से बट जाता है परिणामस्वरुप आप मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में से किसी का भी असाइनमेंट नहीं कर पाते है और आपका समय बर्बाद हो जाता है
इसका इलाज है कि क्यों ना रौशनी ही कम कर दिया जाय? क्या?
हाँ व्यवधान को कम करने का यह सबसे सस्ता इलाज है आप के यहाँ रौशनी उन्ही किताबो पर होनी चाहिए जिसे आप पढ़ना चाहते है अन्य किसी किताब पर नहीं इन सब के लिए आपको एक टेबल लैंप चाहिए!
टिपण्णी: यह हर प्रकार के व्यवधान में काम करती है मोबाइल फोन से भी
यह उत्तर को भी में इसी ट्रिक से लिख रहा हूँ बगैर ध्यान में व्यवधान डाले
ज्यादा पढ़ना चाहते है?
✓पढ़ाई के कमरे से सारी घडिया फेंक दे

"ओह! मैं तो दो घंटे से पढ़ रहा हूँ वह चलो अब टीवी देखते है"
इस तरीके के बहानो का दिमाग में घुस जाने से आप अपनी क्षमता का अधिकतम उपयोग नहीं कर पाएंगे
आपका दिमाग कभी भी आपके शरीर को नहीं थकाता है
यह 100% सच है
एक विषय की तब तक पढ़ाई करे जब तक थक ना जाओ इसके बाद विषय को बदल दे और फिर से थकने तक पढ़ाई करे और अपने दिन के लक्ष्य को पूरा करने तक पढ़ाई करते रहे
हर ऐसी चीज, जो आपको अहसास दिलाये कि आपने बहुत पढ़ लिया है, को ख़त्म करना चाहिए
याद रखे
आपने कितने घंटे पढ़ा यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि कितने विषय पर आपने अच्छी तरह से सीखे है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है
3| सेमेस्टर ख़त्म होने के बाद क्या करे?
✓ एक ब्रेक ले
ब्रेक लेने से मेरा मतलब दो घंटे के ब्रेक लेकर प्ले स्टेशन पर गेम खेलने से नहीं है मेरा मतलब जिंदगी से ब्रेक लेने से है
ऐसी अनजान जगह जहाँ पर आप जाना चाहते थे मगर अभी तक नहीं गए है की यात्रा करे
अपने दोस्तों और रिश्तेदार को ले जाए और मौज-मस्ती को छोड़कर सब भूल जाए केवल मजा करे
"जिंदगी केवल जन्म-पढ़ाई-शादी-बच्चे-सेवा निवृत्ति-मृत्यु" नहीं इससे भी ज्यादा कुछ और है
एक-दो सप्ताह के ब्रेक से आपको जिंदगी में आवश्यक उत्साह मिलता है जो आपने 6 महीने में पढ़ाई करते हुए खो दिया था
इस उत्साह को अगले सेमेस्टर में की पढ़ाई में शीर्ष आने के लिए इस्तमाल करे
4 |किसी विषय पर निपुड़ता कैसे हासिल करे
✓ पढ़ाई ऐसे करे जैसे 8 वर्ष के बच्चे को पढ़ा रहे है

[चित्र स्रोत: गूगल]
किसी भी विषय पर अपनी पकड़ जानने की यह एक बेहतरीन तकनीक है
इसके लिए आप कल्पना करे कि एक छोटा बच्चा आपसे वह टॉपिक सीखना चाहता है जिसे आपने अभी पढ़ा है और वह बच्चा इस टॉपिक के बारे में कुछ नहीं जानता है आपकी जिम्मेदारी है कि आप उस बच्चे को किसी भी कीमत पर समझाए
सबसे बड़ी बात है कि यह बच्चा जटिल टर्म्स के बारे में कुछ भी नहीं जानता है और आपको सरल भाषा और तरीके से उसको इस टॉपिक के बारे में बताना है
अगर आप सफलता से यह कर पाते है तो बधाई है आप इस टॉपिक को अच्छी तरह से समझ चुके है
इस ट्रिक के लिए अगर छात्र के छोटे भाई/बहन है तो यह इनके लिए अनुकूल स्थिति है
सारांश में ज्यादा पड़े ये युक्तियाँ तभी कारगर है जब आप वास्तव में पढ़ना चाहते है और शिक्षित होना चाहते है
मगर पढ़ाई कि मारामारी में मुस्कराना न भूले यह बहुत महत्वपूर्ण है :)
आपकी पढ़ाई के लिए शुभकामनाये
पढ़ते रहे, खुश रहे
मैं कुछ और लिखता हूँ
कम लाइट इस्तमाल करने से मेरा अर्थ अँधेरे या धीमी रौशनी से नहीं है इस युक्ति के अनुसार केवल आपकी किताब पर रौशनी से है बाकि जगह कोई रौशनी नहीं और टेबल लैंप से यह किया जा सकता है




0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.