NZ vs IND: सुपरओवर में आखिर 'हिटमैन' रोहित शर्मा के मन में क्या चल रहा था?

हैमिल्टन के सेडेन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सुपरओवर में हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया की ऐतिहासिक और सांस थमा देने वाले मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। आखिरी के दो गेंदों में लगातार दो छक्के लगातर भारतीय टीम को जीत दिलाई। आइए जानते हैं कि जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?
मैच के बाद रोहित ने कहा, 'इससे पहले कभी भी सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं की। नहीं पता था कि क्या करना है, क्या पहली गेंद से हिट करना या एक सिंगल लेना है। यह एक अच्छा प्रदर्शन था, हालांकि मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे थोड़ा निराश हूं, मैं थोड़ी देर और खेलना चाहता था। हमें पता था कि अगर हम यह खेल जीत गए, तो हम इस श्रृंखला को जीत लेंगे।'
इसके अलावा जब उनसे यह पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं बस स्थिर रहना चाहता था। मेरी कोशिश थी कि इन दो गेंदों पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेलूं।' बता दें कि रोहित ने आखिरी के दो गेंदों में लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
बता दें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी छह विकेट खोकर 179 रन बना ली। स्कोर टाई होने के साथ ही यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Post a Comment

0 Comments