न्यूजीलैंड-भारत के बीच सीरीज के तीसरे मैच में क्या गजब का रोमांचक मुकाबला देखने मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 179 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। मेजबानों ने भी बेहतरीन शुरुआत की। बीच में उनकी पारी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन कप्तान के विलियमसन ने पारी को संभाल लिया पर टीम को जीत दिलाए बिना ही आउट हो गए। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह गेदों पर नौ रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कीवी टीम को नौ रन नहीं बनाने दिए।
शमी की छह गेदों ने कीवी टीम के मुंह से जीत को छीन लिया। इस ओवर ने पूरे खेल का नजारा ही बदल दिया और खेल सुपर ओवर में चला गया। भारत को जीत सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर भले ही रोहित शर्मा ने दिलाई, लेकिन शमी की आखिरी ओवर की अंतिम गेंद ने ही टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखी ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं आखिरी ओवर की छह गेंदों के रोमांच के बारे में।
19वें ओवर की पहली गेंद। शमी ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद फुलटॉस हो गई, रॉस टेलर ने पैर आगे निकाले और लेग साइड बाउंड्री के बाहर गेंद को छह रन के लिए भेज दिया। अब न्यूजीलैंड को पांच गेंद में तीन रन की दरकार थी।
19वें ओवर की दूसरी गेंद। शमी ने बिल्कुल एक शानदार यॉर्कर फेंकी। टेलर ने कैसे भी गेंद को संभाला और एक रन लिया।
19वें ओवर की तीसरी गेंद। स्ट्राइक पर कप्तान विलियमसन थे। शमी ने एक पटकी हुई गेंद फेंकी। विलियमसन गेंद को गली की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हुए। गेंद बल्ले का किनरा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में समा गई। और वह आउट हो गए।
19वें ओवर की चौथी गेंद। मोहम्मद शमी की गेंद सीफर्ट को फेंकी, कोई रन नहीं। शॉर्ट बॉल थी, सीफर्ट स्लैश के करना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। कोई रन नहीं बना इस गेंद पर भी।
19वें ओवर की पांचवी गेंद। मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से सीफर्ट को एक शॉर्ट गेंद फेंकी। गेंद बल्ले से नहीं लगी पैड से टकराई, दोनों कीवी बल्लेबाज दौड़ गए और जीत के लिए अब एक रन की जरूरत थी। मैच टाई हो चुका था।
19वें ओवर की छठी गेंद। मोहम्मद शमी ने आखिरी गेंद रॉस टेलर को फेंकी। लगभग ब्लॉकहोल में थी, विकेट के एकदम लाईन में। टेलर ने बल्ला चलाया, लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेट से टकरा गई और विकेट पर जमी गिल्लियां हवा में लहरा गईं। आखिरी गेंद एकदम सही ठिकाने पर गिरी और मैच को सुपर ओवर की ओर लेकर चली गई।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.