Online study Kaise Kare | Online study की पूरी जानकारी हिंदी में

Image result for online study"

Online study Kaise Kare: दुनिया बदल रही है लेकिन लोग नहीं बदल रहे हैं। समय के साथ-साथ आप को बदलना पड़ेगा नहीं तो आप बहुत पीछे रह जाएंगे। जी आज मैं दुनिया के सबसे बड़े मुद्दे पर बात करने वाला हूं। 
शिक्षा- english में बोले तो Education। ये बहुत बड़ा शब्द है देखने में आपको बहुत छोटा लगता होगा लेकिन यह बहुत बड़ा शब्द है। अभी के समय में सभी लोग मोबाइल उपयोग करते हैं क्योंकि उसको सारी सुविधाएं मोबाइल में मिल जाती हैं। ऐसे सभी ये सोचता है कि बाहर ना जाकर घर पे ही पढ़ाई करे। तो आज आपको बताऊंगा  "Online study Kaise kare" अगर आपको जानना है तो आप पूरा पोस्ट को पढ़ते रहिए। मै पूरी जानकारी दूंगा। 

Online study Kaise Kare -


Online study आप घर पे ही और किसी भी समय कर सकते हैं। Online Study करने का मतलब है कि आप mobile या computer में internet की मदद से study  करते हैं।

What is online study - online study online study क्या  है 

Online study का मतलब आप internet पे study करते हैं किसी खास website या apps के द्वारा। 


Online study के लिए क्या - क्या जरूरी है 
Online study के लिए आपके पास एक laptop होना चाहिए। अगर आपके पास laptop नहीं है तो आप Mobile से भी study कर सकते हैं। और उसमे एक अच्छी स्पीड का internet connection का होना बहुत जरूरी है। आप जो भी study वो internet के द्वारा ही study करेंगे। 


online study Kaise Kare - studyy कहां करें और कैसे 

ये सबसे important points है क्योंकि आपको यहां पता चलेगा कि कैसे online study करना है। 
ऐसे तो internet पर बहुत सारा website या apps  जिसके मदद से आप online study कर सकते हैं। मै आपको पूरी website बताऊंगा तो आप पढ़ते पढ़ते बोर हो जायेंगे इसलिए मै कुछ ऐसे website के बारे में बताऊंगा को अभी बहुत online study के लिए popular है।
1. Unacademyये online study करने का बहुत ही अच्छा apps और website है जिसके द्वारा आप online study कर सकते हैं। इस website पे बहुत अच्छे अच्छे teacher है जो आपको online study में बहुत help करेगा। आप यहां विशेष रूप से compitition exam की तैयारी कर सकते हैं। यहा पे बहुत अच्छे अच्छे teacher है। मै इस website का link दे रहा हूं यहां से आप direct उस website पे जाकर अपनी online study की शुरआत कर सकते हैं।
Website link- click here
Apps link- click here

2. Topper - Online study करने का ये बहुत बहुत बढ़िया Apps है। आप इसे mobile में download करके अपनी online study की शुरआत कर सकते हैं। ये website का फायदा उन लोगो को ज्यादा होगा जिसको english अच्छी से आती होगी। क्योंकि यहां पे बहुत सारे अच्छा अच्छा teacher है लेकिन वो english में है। तो अगर आप english medium से है तो ये सबसे अच्छी website है आपके लिए। मै इस website का link नीचे दे रहा हूं आप direct वहां पे जाकर आप online study की शुरआत कर सकते हैं।
Website link- click here
Apps link- click here
3. Coursera - ये website online study के लिए अच्छा है। अगर आप online study करना चाहते हैं तो आप यहां से भी कर सकते हैं। बहुत सारे course आपको free में मिल जाएगा। लेकिन आपको किसी भी course को करने के लिए आपको पहले website पे अपना account बनाना पड़ेगा। उसके बाद आप उसमे log in करके आप Online study का फायदा ले सकते हैं। मै इसका link नीचे दे रहा हूं आप यहां से direct आप इस website तक पहुंच जाएंगे। आप इस Apps को अपना phone में download कर सकते है। मै download link नीचे दे रहा हूं उस link पे click करके आप अपना phone में download कर लीजिए और आज से ही online study करने कि शुरुआत कर दीजिए।

Website link- click here
Apps link- click here
4. Byju's - ये apps अभी बहुत famous है। इस apps का brand ambassador खुद शाहरुख खान है। आप शायद इस apps का advertisement अपना mobile या tv में देखा होगा। अभी india में बहुत सारे student यहां से study करते हैं। ये Apps बहुत ही अच्छा है। क्योंकि मैं भी इस Apps से online study अपना mobile से ही करता हूं। यह Online study करना बिल्कुल आसान है। आप अपने phone में download कीजिए उसके बाद account बनाकर आप अपना Online study की शुरआत कर लीजिए। मै इसका link नीचे दे रहा हूं आप direct download कर सकते हैं।

Website link- click here
Apps link- click here
5. Extramarks - हो सकता है आप उसके बारे में नहीं सुना हो लेकिन अभी ये apps बच्चो के बीच बहुत popular हो गई है। इस apps को खास बच्चों कि online study के लिए बनाया गया है। 

अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है जो ज्यादा phone का उपयोग करता है तो आप उसको इस apps का आदत डाल दीजिए क्योंकि इस apps का आदत डालने के बाद mobile के उपयोग का अच्छा फायदा आपके बच्चो को मिल सकते है। उसका learning power improve हो सकता है। 
मै इसका link नीचे दे रहा हूं आप direct download कर सकते हैं। जैसे आप सब apps का उपयोग करते है उसी तरह इसका भी उपयोग करना आसान है।

Website link- click here
Apps link- click here
6. Learn Vern - अगर आप Technical knowledge या कोई technical course करना चाहते हैं तो यह website आपके लिए सबसे अच्छी है क्योंकि इस website से आप हिंदी और english दोनों भाषा में आप किसी भी course को कर सकते हैं अगर आपको हिंदी में course करना है तो आप हिंदी में कर सकते हैं और अगर आप english में course करना चाहते हैं तो आप english में कर सकते हैं। अभी आपको पता होगा Digital marketing के बारे में digital marketing course को करने के लिए लोग लाखों रुपया खर्च कर देता है लेकिन मैंने पिछली post में बताया था कि आप free में digital marketing course कैसे करेंगे और आपको certificate भी मिल जाएगा उसका उसके बाद आप कहीं भी किसी भी compony में digital marketing expert के रूप में काम कर सकते हैं। इस website से आप Technical course अपने mobile या computer के द्वारा कर सकते हैं मैं इसका link नीचे दे दूंगा वहां से आप direct उस website तक पहुंच पाएंगे और मैं इस apps का link दे दूंगा वहां से आप direct अपने phone में download करके online study का फायदा ले सकते हैं और यह बिल्कुल Free है और इसका आपको certificate भी मिल जाएगा course खत्म करने के बाद।

Website link- click here
Apps link- click here


Read more-


7. Udemy- यह भी Online study करने का बहुत पुराना website है यहां पर पूरी दुनिया के सभी course आपको लगभग में मिल जाएगा और इसमें बहुत सारे course आपको free में मिल जाएंगे लेकिन कुछ ऐसे course हैं जिससे आपको रुपया देना पड़ेगा। एक बात यह कहना चाहूंगा कि इस website का उपयोग वही student कर सकता है जो अच्छा से english जानता हूं क्योंकि यह website खास करके english student वालों के लिए बनाया गया है। इस website का भी link मैं नीचे दे रहा हूं वहां से आप direct जाकर आज ही उस पर account बनाकर आप online study करना शुरुआत कर दीजिए।

Website link- click here
Apps link- click here
8. Gradeup- यह website खास करके जो भारत के student हैं उसके लिए बनाया गया है अगर आप हिंदी मीडियम से हैं और या इंग्लिश मीडियम से हैं तो यहां पर ऐसे बहुत सारे teacher हैं जो आम भाषा में आपको सिखाते हैं। यह भी बहुत अच्छी website है मैंने इस वेबसाइट पर जाकर देखा यहां पर भी बहुत अच्छे अच्छे teacher हैं आप इस website पर जाकर videos के जरिए अपने online study की शुरुआत कर सकते हैं। आपको किसी भी website पर जाने से पहले या online study करने से पहले उस website के बारे में आप जान लें कि यह website मेरे लिए सही है या नहीं। मेरे इस website को अच्छा से चेक किया तो मुझे लगा कि इस website के बारे में आपको बताना चाहिए मैं इस website का link आपको नीचे दे रहा हूं वहां से जाकर आप एक बार check कर लीजिए हो सकता है कहीं अगर आपको Online study करने का या मन लग जाए तो आप इस website से भी Online study कर सकते हैं और इस website का official Apps से भी जारी किया गया है आप अपने mobile में इस website का apps download करके आप online study कर सकते हैं मैं इसका link दे दूंगा नीचे वहां से आप download कर पाएंगे। 

Website link- click here
Apps link- click here

सारांश (summary):


आपको internet पर ऐसे बहुत सारे website और mobile Apps मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप online study कर सकते हैं। आज मैंने आपको बताया कि "Online study Kaise Kare" मैंने कोशिश किया कि आपको पूरी जानकारी और जो सबसे अच्छी अच्छी website है मैं उसका link दूं और आप वहां से जाकर directly आप वहां से Online study करने की शुरुआत कर सकते हैं। इस website के बारे में बताने से पहले मैंने इस website से पहले जाकर वहां चेक किया चेक करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा उन्हें उस website के बारे में पूरा research किया research करने के बाद मुझे लगा कि इस website के बारे में आपको बताना चाहिए। इसलिए मैंने website को बताया और आप इससे जो मैंने website बताइ है उसकी जरिए आप अपनी Online study की शुरुआत कर सकते हैं। मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो आप एक comment कर सकते हैं और इस website के बारे में अपने दोस्तों के बीच जरुर share करें ताकि अगर कोई student गरीब हो या किसी काम की वजह से वह coaching या tuition नहीं जा सकता है तो उसके लिए यह बहुत फायदा हो सकता है क्योंकि इस Apps और website के द्वारा वह student घर पर बैठकर free में Online study कर सकता है। इसलिए उसका बहुत फायदा होगा इसलिए अपने दोस्तों और student के बीच जरूर से जरूर share करें।

Post a Comment

2 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.