बैंक चेक कैसे भरे


जब भी हम कोई नया बैंक अकाउंट (Bank Account) खोलते है तो हमें चेक बुक दिया जाता है या फिर आपके पास आप्शन होता है की आप अपने अकाउंट यानि खाता के लिए चेक बुक लेना चाहते है या नहीं तो ज्यादातर लोग चेक बुक बैंक से ले लेते है लेकिन कुछ लोगो को बैंक चेक (Bank Cheque) अच्छे से भरना नहीं आता है क्यों थोड़ी से गलती हो जाने पर हमें चेक को फाड़ के फेक देना पड़ता है इसलिए आपको चेक भरना अच्छे से आना चाहिए तो इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की बैंक चेक कैसे भरे ? (How To Fill a Bank Cheque details in hindi) हाउ तो फिल बैंक चेक डिटेल्स इन हिंदी

देखिये बैंक चेक भरना बहोत ही आसान से यहाँ पर आप किसी भी बैंक चाहे वो पीएनबी बैंक (PNB Bank) हो या फिर एसबीआई बैंक (SBI Bank) हो या कोई दुसरे बैंक का चेक हो सभी बैंक चेक को भरने का तरीका लगभग एक ही है चेक का इस्तेमाल कई तरीके से होता है अगर आपको किसी को पैसे देना है तो आप चेक के माध्यम से दे सकते है या किसी को अपने बैंक डिटेल्स देनी है तो आप कैंसिल चेक का इस्तेमाल कर सकते है या फिर किसी को पैसे देना है चेक के माध्यम से तो आप सेल्फ चेक (Self Cheque) का इस्तेमाल भी कर सकते है तो चलिए जानते है की चेक भरने की प्रक्रिया क्या है बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे पूरी जानकारी.

बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे


 स्टेप 1:  Pay की जगह पे नाम लिखे
अगर आप किसी भेज बैंक के चेक को देखेंगे चाहे वो पीएनबी बैंक (PNB Bank) हो या फिर एसबीआई बैंक (SBI Bank) हो या कोई दुसरे बैंक का चेक हो आपको सबसे पहले ऊपर की साइड Pay का लिखा हुआ दिखाई देगा Pay(पे) का मतलब होता है जिसको आपको पैसे देना है उसका नाम आपको यहाँ पर लिखना होगा बहोत से लोग कंफ्यूज हो जाते है की बैंक के चेक के Pay में क्या लिखे.
ध्यान देयहाँ पर आपको वही नाम लिखना है जो नाम बैंक अकाउंट में है यानि जिसको भी आप पैसे दे रहे हो चेक के माध्यम से उससे एक बार पूछे जरुर की आपका यही नाम से बैंक में खाता है तो जिस नाम से बैंक में खाता है उसी नाम को पे (Pay) आगे लिखे और स्पेलिंग (Spelling) एकदम सही होनी चाहिए ध्यान रहे.



जैसे ही आप Pay में नाम भर देते है जिसकी पैसा देना है इसके बाद अब आपको पैसे भरना है की आपको उस व्यक्ति को कितने पैसे देने है तो उससे आपको यहाँ पर Rupees वाले लाइन में भरना होगा तो यहाँ पर आपको इंग्लिश में लिखा होगा जैसे की अगर आपको 10 हजार देना है चेक के माध्यम से तो आपको रुपीस (Rupees) के आगे 10 हजार को इंग्लिश में लिखना है तो इंग्लिश 10 हजार को टेन थाउजेंड (Ten Thousand कहते है तो आपको चेक के आगे ten thousand only लिखना है तो जितने भी पैसे लिखने के बाद only जरुर लिखे ताकि जिसे आप चेक दे रहे वो और ज्यादा पैसे निका सके जितने लिखा है उतना है निकाल पाए। 

Rupees : पैसे भरे जितना पैसा देना है इंग्लिश शब्दों में
₹ :
इसकी जगह पे पैसे नंबर में भरे जैसे 10 हजार है तो 10000/-


स्टेप 3 :  अब Sign और Date डाले चेक में
जैसे ही आप नाम और पैसे भर देते है बैंक चेक (Bank Cheque) में अब आपको सिग्नेचर (Signature) यानि साईन करना है आपको जहा पर आपको signature या फिर authorized लिखा है उसे ऊपर आपको वही साईन करना है जो आपने बैंक में दे रखा दूसरा साईन करोगे तो चेक कैंसिल हो जायेगा ये बात याद रखे इसके बाद ऊपर की साइड जहा pay लिखा है वह वो तिरछी लिखे खेच कर A/c Payee लिख देना ताकि ये पैसा सिर्फ लिखे हुए नाम पर ही भेजा जाये.



तो इस तरह से आप किसी भी बैंक के चेक को भर सकते तो ध्यान रहे बैंक चेक (Bank Cheque) भरते वक्त इसमें कोई भी काटा पीटी नही होनी चाहिए पेन से या फिर जो भी नाम दिया है वो स्पेल्लिंग सही होना चाहिए इसके अलावा आपके साईन सही होने चाहिए अगर गलत हुए तो चेक वापस हो जाता तो ये जरुर बाते ध्यान में रखे बैंक चेक भरते वक्त।

Post a Comment

0 Comments