आज के समय में पैसा कमाना कौन नहीं चाहता हर कोई पैसे को कमाने के दिन रात मेहनत करता है लेकिन जब थोड़े थोड़े पैसे बचाने की बारी आती है तब हम सभी लोग बैंक (Bank) में में आपका खाता यानि की अकाउंट (Account) ओपन करते है और भी पैसा हम कमाते है उसमे से अपना खर्चा निकाल के बचे पैसो को बैंक अकाउंट (Bank Account)
में जमा करा देते है ताकि जरुरत के समय में काम आये लेकिन जब हम अपने बैंक खाता खोलते है या फिर जब भी हम बैंक के एटीएम (ATM) में जाकर अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) यानि एटीएम से पैसे निकालते है तो हमें वहा पर ज्यादा तीन आप्शन मिलते है सेविंग अकाउंट (Saving Account) , करंट अकाउंट (Current
Account) और तीसरा क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) जिसमे से ज्यादातर लोगो का खाता या तो सेविंग अकाउंट होता या फिर करंट अकाउंट तो बहोत से लोग कंफ्यूज होते है की आखिर Saving Account और Current Account में अंतर क्या है ? (What is the Difference Between Saving and Account
Account information in hindi) व्हाट इस द डिफरेंस बिटवीन सेविंग अकाउंट एंड करेंट अकाउंट की जानकारी हिंदी में.
जब आप बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक जाते है और बैंक से फॉर्म लेते है तो बैंक अकाउंट ओपन (Bank Account Open) करते वक्त आपसे पूछा जाता है की आपके कोनसे टाइप के अकाउंट का बैंक खोलना चाहेंगे आपको एक आप्शन चुनना होता है अगर आपका खाता है बैंक में तो आप जरुर पता होना चाहिए की आखिर सेविंग अकाउंट क्या होता है (What is
Saving Account in hindi) ? करंट अकाउंट क्या होता है किस लिए बनाया जाता है (Current
Account Meaning in hindi) और इसके बाद एक तीसरा अकाउंट टाइप (Account Type)
भी आता है जिसका नाम है क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) तो आपको पता होना चाहिए आखिर Saving
Account और
Current Account में अंतर क्या है ? इसमें हम कितने पैसे जमा कर सकते है चलिए जानते है एक एक करके इन सभी एकाउंट्स के बारे.
सेविंग अकाउंट (Saving Account) क्या है ?
सेविंग अकाउंट (Saving
Account) जिसे हम बचत खाता भी कहते है ये बैंक में एक ऐसा अकाउंट होता है जहा पर आपने अपने बचाए हुए पैसो को थोडा थोडा करके जमा कर सकते है ये खाता एक आम आदमी के लिए बेहद फायदे मंद होता जहा पर आप अपने कमाए हुए पैसा से खर्चा चला कर बचे कुचे पैसो को सेविंग अकाउंट में जमा करा सकते है और सालाना इस पर ब्याज भी पा सकते है ज्यादातर सेविंग अकाउंट में आपको ब्याज यानि इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) 3% से 4% के बीच होता है.
करंट अकाउंट (Current Account) क्या होता है ?
करंट अकाउंट (Current
Account) जिसे हम चालू खाता भी कहते है जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है करेंट का मतलब होता है अभी फ़िलहाल जो चल रहा है अगर आप ऐसा खता चाहते है जहा पर पैसे का लेन देन रोजाना हर समय होता है तो इसके लिए आप करंट अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है ये अकाउंट किसी कंपनी (Company), पब्लिक इंटरप्राइजेज (Public
enterprises),
बिजीनेसमेन (Businessmen) के लिए होता है जहा पर पैसे का लेन देन यानि ट्रांजेक्शन (transaction) एक बड़े पेमाने पे होता है ऐसे लोग करंट अकाउंट यानि चालु खाता का इस्तेमाल करते है.
Saving Account और Current Account में क्या अंतर है
- सेविंग अकाउंट आम लोगो के लिए बनाया गया है जो अपने बचाए गए पैसे को सेव करके रखना चाहते है जिसमे उन्हें कुछ ब्याज मिले और जरुरत पड़ने पर कभी भी निकाल सके जबकि करंट अकाउंट बिजिनेस करने वाले को लिए बनाया गया है यानि व्यापारियों के लिए बनाया गया है जिसमे पैसो का लेन दें रोजाना और बड़े पैमानों पे होता है.
- सेविंग अकाउंट (Saving Account) एक आम इंसान जो सैलरी पे काम करता है या जॉब करता है या स्टूडेंट्स के लिए सही माना जाता है जबकि करंट अकाउंट किसी कंपनी या बिजिनेसमेन के लिए सही माना जाता है.
- बचत खाता में आपको हर साल बैंक से ब्याज दिया दिया जाता है अब ये ब्याज की 3% से 5% के बीच हो सकती है कुछ बैंक तो जबकि आपको चालू खाता में किसी भी तरह का ब्याज यानि की इंटरेस्ट (Interest) नही मिलता.
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट (Saving Account Vs
Current Account) में एक और बड़ा अंतर ये है की सेविंग अकाउंट में ट्रांजेकसन लिमिट
(transaction Limit) होती है बैंक के अनुसार जबकि करंट अकाउंट में ट्रांजेकसन की लिमिट नहीं होती क्यों इसमें आपको बड़े पेमानो में पैसो का लेना देन करना होता.
Saving Account और Current Account में एक और अंतर ये है की सेविंग अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) यानि की न्यूतनम राशी कम लगती है बहोत जबकी आपको करंट अकाउंट में यही राशी थोड़ी ज्यादा होती है.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.