दुनिया का सबसे पहला और सबसे बड़े कैमरे का इतिहास


जबसे स्मार्टफ़ोन आया है कैमरा तो मानो एक नार्मल चीज़ हो गया है एक समय था जब लोगो के पास कैमरा (camera) होना बहोत ही बड़ी बात थी लेकिन आज के समय में बच्चे बच्चे के पास कैमरा होता है मानो जैसे की ये एक खिलौना होगा गया हो
एक समय था जब कैमरा का साइज़ इतना बड़ा था की आप उससे घर में नहीं रख सकते थे जैसे जैसे टेक्नोलॉजी ने तरक्की की वैसे वैसे कैमरा (camera) का साइज़ छोटा होता गया अब तो आप अपने स्मार्टफ़ोनों में भी कैमरा का यूज़ कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है वर्ल्ड का सबसे पहला कैमरा कोनसा था ये कितना बड़ा था आप इसके बारे में जान कर हैरान हो जायेंगे

दुनिया का सबसे पहला कैमरा

world first camera


ये है दुनिया का सबसे पहला और सबसे बड़ा कैमरा जिसे जोर्ज नाम के व्यक्ति ने बनाया था सन  1900 में , इस कैमरे को इशलिये बनाया गया था ताकि इस कैमरे से एक रेलवे की फोटो खीच सकते जिसका नाम था आल्टन रेलवे जो की उस समय सबसे बड़ी रेल थी
आप सायद जानकर हैरान हो जायेंगे की इस कैमरे को उठाने के लिए और चलाने के लिए  करीब 15 लोगो की जरुरत होती थी  और इस कैमरे से जो भी फोटो लिया जाता था उसका साइज़ करीब  8×4.5 फीट था और  इस कैमरे को बनाने के लिए उस वक्त 5000$ का लागत लगा था जिसकी कीमत आज के समय में 3लाख से भी ज्यादा है और उस समय 3 लाख की वैल्यू कितनी होती थी ये आप अच्छी तरह जानते है यो ये था दुनिया का सबसे पहेला और सबसे बड़ा कैमरा (camera) जिसके बारे में बहोत ही कम लोग जानते है

Post a Comment

0 Comments