क्या है नौ मिनट लाइटें बंद होने का गणित बिजली विभाग के सामने होगी बड़ी चुनौती इस पर आपकी क्या राय है?

अगर 9 मिनट के लिए पूरे देश भर में सभी लोगो ने अपने घर की सारी लाइट बल्ब बंद कर दी तो पूरी ग्रिड ओवर फ्रीक्वेंसी पर आ जाएगी मतलब 50 हर्ट्स से ज्यादा,जो को जनरेटिंग स्टेशनस पर लगे जेनरेटर को ट्रिप कर सकती है | जुलाई 2011 में एक बार ऐसा हो चुका है जब पूरे भारत में ग्रिड फैल हो गई थी | पश्चिमी ग्रिड को छोड़कर, अंधेरा हो गया था और 3 दिन की लगातार मशक्कत के बाद ठीक हुआ था |
ग्रिड फ्रीक्वेंसी पूरे भारत में 50 हर्ट्स है | न्यूनतम 48.5 हर्ट्स और अधिकतम 51.5 हर्ट्स तक के वरिएशन को ग्रिड रीस्टोर कर लेता है परन्तु इसके बाहर नहीं |
फ्रीक्वेंसी बदलती कैसे है ?
आप अपने एक दोस्त को साइकिल पर बिठाकर एक निश्चित चाल से चलते जा रहे हैं | आपके मित्र का भार बहुत ज्यादा (Heavy Load) है | और अगर वो अचानक से उतर जाए तो आपकी स्पीड अपने आप बढ़ जाएगी (Frequency increase) | अगर स्पीड कंट्रोल नहीं हुई तो साइकिल गिर जाएगी |
ठीक वैसे ही अगर आप अकेले जा रहे थे और अचानक आपकी साइकिल पर कोई भारी व्यक्ति अचानक आकर बैठ जाए तो आपकी साइकिल की स्पीड अचानक कम हो जाएगी (frequency decrease).
ठीक वैसे ही हमारी पॉवर ग्रिड में भी होता है | अचानक लोड हटने पर फ्रीक्वेंसी बढ़ती है और अचानक लोड बढ़ने पर फ्रीक्वेंसी घटती है |
भारत में इस समय सभी पॉवर प्लांट अपनी पूरी क्षमता से 77% कम क्षमता पर काम कर रहे हैं, क्योंकि इस टाइम सब कुछ बंद है सिर्फ घरेलू लोड है |
।अगर लोड और कम हुआ तो ग्रिड फैल हो सकता है |
इसीलिए बल्ब बुझाने से पहले अपने घर का टीवी पंखा जरूर ऑन कर देना |

Post a Comment

0 Comments