क्या लॉकडाउन के बाद भारत जैसा पहले था वैसा ही रहेगा या बदल जाएगा?

नहीं. Lockdown के बाद जीवन को पहले जैसे आने मे बहुत समय लगेंगे… निम्नलिखित बदलाव जो हर कोई महसूस करेगा….
  1. लोगों में दूरी बना कर रहने एक आदत बन जाएगी.
  2. हाथ धोने की आदत बढ़ जाएगी
  3. विषम समय के लिए लोग ज्यादा बचा के चलेंगे
  4. सिर्फ़ पैसों से सब कुछ हो सकता है ये धारना कमजोर होगी.
  5. कुछ लोग अपने गाँव की तरफ रुख कर सकते है
  6. पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान होगा
  7. लोग विदेश जाने को अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा से नहीं जोड़ेंगे
  8. हेल्थ के प्रति ज्यादा जागरूक होंगे
  9. लेबर migration थोड़े समय के लिए कमजोर होगा
  10. दिल्ली जैसे शहरों से जहां लेबर बड़ी संख्या में वापस गए हैं वहां लेबर की कमी पड़ेगी.
  11. लोग अपने गाँव में रोजगार ढूंढे.
  12. जितने लेबर वापस गए है उनमे से कुछ शायद लौट के ना आए
  13. विज्ञान की सर्वोच्चता को स्थायी नुकसान पहुंचा
  14. भविष्य में इस तरह की बीमारी का स्थायी डर मन में बैठ जाएगा
  15. चीन के प्रति अविश्वास बढ़ेगा.
  16. Non veg के प्रति आकर्षण कम होगा.
  17. स्वदेशी उत्पाद को बढावा मिलेगा
  18. हमें समाज में नए हीरो मिले जो doctor, मेडिकल स्टाफ और सिक्युरिटी personnel के रूप में है

Post a Comment

0 Comments