वर्ल्ड कप में 30 मैच खेले जा चुके हैं. 31वां मैच बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से अच्छा खेल दिखाया है. वेस्ट इंडीज़ को मैच हरा दिया था और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी 333 रन बनाए था. बांग्लादेश के अच्छा खेलने के पीछे ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का अहम रोल रहा है. शाकिब ने इस वर्ल्ड कप 6 मैच खेले हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच का मैच बारिश की वजह से धुल गया था. शाकिब इस वर्ल्ड कप में 476 रन बनाकर टॉप पर आ गए हैं. शाकिब अल हसन ने इस वर्ल्ड कप में 75, 64, 121, 124*, 41 और 51 रन की इनिंग्स खेलीं हैं. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए थे. शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में 95.20 की औसत से रन बनाए हैं
अफ़गानिस्तान के खिलाफ 51 रन बनाकर उन्होंने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के 447 रन को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही शाकिब वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. शाकिब वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज बन गए हैं. शाकिब के नाम वर्ल्ड कप में अब 1016 रन हो चुके हैं.
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. यह अभी भी रिकॉर्ड है.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.