कोहली और विलियमसन 11 साल पहले सेमीफाइनल में भिड़े थे तो क्या हुआ था?

World cup 2019: Virat Kohli and Kane Williamson were captains in India vs New Zealand Under 19 World Cup semi-final 2008

वर्ल्ड कप 2019. अब तक कुल 45 मैच खेले जा चुके हैं. लीग राउंड खत्म हो गया है. अब बारी सेमीफाइनल की है. लीग राउंड में टॉप पर रही इंडिया का सामना 9 जुलाई को चौथे नंबर पर रही न्यूजीलैंड टीम से होगा. यानी कि विराट कोहली वर्सेज केन विलियमसन. लेकिन क्या आपको पता है, केन विलियम्सन और विराट कोहली इससे पहले भी वर्ल्ड कप के एक सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं?
ये हुआ था साल 2008 में. जगह थी मलयेशिया. अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली कर रहे थे तो केन विलियम्सन न्यूजीलैंड की. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. और फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीत लिया था. इस टीम में विराट के साथ रवींद्र जडेजा भी खेल रहे थे. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन के साथ ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी टीम का हिस्सा थे. जो 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में ये भिड़ंत खास होने वाली है
2019 के वर्ल्ड कप में वैसे भी इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच लीग राउंड का मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था. भारतीय टीम ने बाकी के 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की. केवल इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की थी. 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के पास खुश होने का कारण प्रैक्टिस मैच है. जिसमें उसने इंडिया को 179 रनों पर आउट करके 6 विकेट से मैच हरा दिया था. प्रैक्टिस मैच में केन विलियमसन और रॉस टेलर ने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी.
मगर जिस तरह से भारत ने रफ्तार पकड़ी है. श्रीलंका को बुरी तरह हराके ये मैच खेलने जा रही है. पॉइंट्स टैली में टॉप पर है. उससे भारत का कॉन्फिडेंस ही हाई होगा. फिर कोहली विलियमसन को 11 साल पहले एक बार पटक भी चुके हैं. तो उम्मीद करते हैं इस बार भी ऐसा ही होगा.

Post a Comment

0 Comments