वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने के बाद रोहित ने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े?

World Cup 2019: Rohit Sharma breaks multiple records with his hundred against Srilanka

श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला 9 जुलाई को न्यूज़ीलैंड से होना है. भारतीय टीम के अब तक के इस सफ़र में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का अहम रोल रहा है. रोहित ने श्रीलंका के साथ मैच में 103 रन बनाए. भी इसलिए क्योंकि इस वर्ल्ड कप में रोहित अब रक 5 शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के साथ इस इनिंग्स के साथ रोहित ने कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं. आइए जानते हैं कुछ ख़ास रिकॉर्ड्स-

# रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अब तक 647 रन बनाकर टॉप पर हैं. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे जो कि अब भी रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. भारतीय टीम को अभी एक सेमीफाइनल मैच खेलना है. अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है तो रोहित शर्मा को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 2 मैच होंगे. और उन्हें महज 27 रन बनाने हैं. फिर रोहित जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं, ये एक मैच में ही बन सकते हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर अब तक 638 रन बना चुके हैं.
# साल 2019 में वन-डे मैचों में रोहित अब तक 1203 रन बनाकर टॉप पर हैं. टॉप लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली इस लिस्ट में 1019 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं.
# वर्ल्ड कप में यह रोहित का 6वां शतक था. रोहित शर्मा ने 6 शतक लगाकर सचिन तेंडुलकर की बराबरी कर ली है जिनके नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं. सचिन ने ये 6 शतक 44 मैच में लगाए थे. रोहित ने सिर्फ 16 मैच में 6 शतक लगाकर रोहित ने रिकी पॉटिंग और कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है.
# एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो रोहित शर्मा ने कुमार संगकारा के 4 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय खिलाड़ियों में एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 3 शतक का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था जो दादा ने साल 2003 में बनाए थे.
# इस मैच से पहले रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी में 5 छक्के लगाए थे. इन 5 छक्कों के बाद रोहित शर्मा वन-डे मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैट्समेन भी बन गए थे. रोहित के नाम अब वन-डे क्रिकेट में 232 छक्के हैं. रोहित ने धोनी के 228 छक्कों को पीछे छोड़ दिया है.
श्रीलंका के साथ मैच में वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पहले विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम हो गया हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 189 रन जोड़े जो कि नया रिकॉर्ड है.

नोट- रिकॉर्ड्स 7 जुलाई 2019 तक के हैं.

Post a Comment

0 Comments