घर बैठे करो Data Entry और कमायो Rs 300/घंटा [Full Guide]

Image result for work n hire
इस Technology के युग में Technology के दम पर कोई ऑनलाइन जॉब नहीं किया तो क्या किया? ,
जैसे-जैसे technology progress करती जा रही है। वैसे-वैसे ऑनलाइन जॉब्स की ढेरो opportunity create होती जा रही है। because Internet वर्तमान की सबसे धनी और तेजी से progress करते हुई Industry है, इसलिए पहले के मुक़ाबले तेजी से Freelancing Websites बन रही है।
जिसमें से हमने आपके लिए खासों में खास Freelancing Website find कर लाये, जो न्यू है और भारतीय वैबसाइट है, जिसके कारण आपको दुनियाभर से Competition नहीं मिलेगा और आप आसानी से Indian Clients के लिए वर्क कर सकते है और Payment सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगा।
यह वैबसाइट है Worknhire.com, जिसपर डाटा एंट्री जॉब्स लेकर Logo Designing, Article Writing, developing जैसे ढेरो works की भरमार है।  जिसपर कुछ ना सही तो Online Data Entry Job कर ही सकते है, जो इंटरनेट का सबसे Simplest Job है।
तो चलिये जानते है कैसे आप Worknhire.com पर अकाउंट create कर सकते है, काम कर सकते है और payment ट्रान्सफर कर सकते है।
About Worknhire.Com
Worknhire.com को IIT pass out कुमार मुकुल और मनीष प्रकाश ने Specially Indian Market के लिए बनाया है। आज के टाइम में हजारों Clients और Freelancers इस वैबसाइट से जुड़े हुए है। जिसे Yourstory.com और Crunchbase जैसी नामी मीडिया वैबसाइट ने फीचर भी किया है।
Worknhire.Com पर Account कैसे बनाए
1.सबसे पहले आप Worknhire.com पर visit करे।
2.Sign up button पर क्लिक करे।
3.अब I want to works as an Individual पर क्लिक करे। यदि आप कंपनी के तौर पर काम करना चाहते है तो Company option सिलैक्ट करे। पर मैं आपको इस विडियो में individual के लिए प्रोसैस बतायुंगा।
4.ओपन फॉर्म में username, email id, password submit करे।
5.Gmail open करे और confirm link पर क्लिक करे।
6.अब आप अपनी प्रोफ़ाइल सेट करे, जो कोई भी काम पाने की फ़र्स्ट स्टेप है।
Profile में Following details एंटर करे-
-Image – एक professional looking image upload करे।
-Name
-Tag Line- अपनी स्पेशलिस्ट को mention करे
-Minimum rate per hour (in INR) – एक घंटा की फीस
-Contact Information (मोबाइल नंबर जरूर एंटर करे, genuine feel देता है)
-Occupation – वर्तमान किस पोस्ट पर वर्क कर रहे है।
-Year of experience (यदि आप Fresher भी है तो इसमें 1 या 2 साल एंटर करे, जो Profile को वजन देता है।)
-Introduction – अब अपने और अपने skill के बारे में Practical और Interactive Introduction लिखे, जो Clients को impress करे, because ये काम पाने में 40% रोल प्ले करता है।
-Employment – यदि आप Present time में किसी कंपनी में जॉब करते है, उसे अपडेट कर दें।
-Education – इस सेक्शन में अपना education qualification details enter करे।
-Category – इस वैबसाइट पर कौनसा वर्क करने वाले है, उसकी category सिलैक्ट करे।
-Skills – अब आप Portofolio और Work History को छोड़कर Skills section में आ जाए। अब जिस Skills सीखे हुए है, उसे Self Rating के साथ अपडेट कर दें।
इस तरह आपकी प्रोफ़ाइल complete हो जाएगी।
WorknHire.Com पर काम कैसे करे
काम करने के लिए पहले काम सर्च करना होगा।
1.ऊपर work>Search Jobs पर क्लिक करे।
2.जॉब कैटेगरी में अपना जॉब टाइप चुने।
3.अब आपके सामने कई work proposals दिखेगा, जो पसंद हो उसपर क्लिक करे।
4.राइट साइड में Bidding Box दिखेगा, जिसमें आपको अपना intro और अपने skill को लिखना है। साथ ही अपनी फीस और काम पूरा करने का estimated duration भी डालकर सबमिट कर दें।
अब client आपकी bidding को चेक करेगा, पसंद आये तो वह आपको काम सौप देगा। आप जैसे ही क्लाईंट के लिए वर्क करना शुरू करेंगे, आपकी टोटल फीस Payment Section में Pending शो होगी, जो काम पूरा होने के बाद approved हो जाएगी।
WorknHire.Com से Payment कैसे Transfer करे
जैसे ही आपका payment अप्रूव होता है, वह Available Balance के तौर पर दिखेगी, जिसे आप Bank Transfer या Bank Cheque से हासिल कर सकते है। इसके लिए आपको पहले Withdrawal Request करना होगा, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
Payment Menu में Withdraw Funds पर click करे।
Create Withdrawal Request पर क्लिक करे।
-Bank ट्रान्सफर चाहते है तो बैंक डिटेल्स अपडेट करे। otherwise चेक के लिए अपना name, जो बैंक में है।
ध्यान – कम से कम 500 रुपये ही ट्रान्सफर कर सकते है।
-इस आपका withdrawal request submit हो जाएगा और पेमेंट 2-4 दिन में received हो जाएगा।
Freelancing Tips
1.सभी तरह की transaction Freelancing Website के under ही करे, जैसे Bidding Proposal send करने से लेकर Payment received करने तक। इससे Freelancing website की liability बनती है कि आपको किसी भी तरह के नुकसान से बचाए। Otherwise आप Freelancing website के outside कोई Transaction करते है तो किसी भी तरह की Loss के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे।
2.Quality is always matter, so work quality maintain करे, जो आपके future के लिए बेहद जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं कर पा रहे है तो दूसरे से काम करवा सकते है।
अंतिम शब्द
तो फ़्रेंड्स, यह रही worknhire.com का simple overview, जिससे आप अपना आज ही online career स्टार्ट कर सकते है। इसी तरह का free cost of online job ideas पाने के लिए हमें Social Site पर फॉलो करे।

Post a Comment

0 Comments