एडसेंस द्वारा मेरे ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने की सीमा तय कर दी गई है. मेरे ब्लॉग पर अभी 0 का ऑर्गेनिक ट्रैफिक है, क्या करूँ?

देखिए सबसे पहले तो आपको मैं यही कहना चाहूंगा कि यह इस प्रकार की सूचना एडसेंस ने कई सारे ब्लॉगर को दे दी है। हालांकी मुझे भी यह सूचना 2 माह पहले आ चुकी थीं। तो मैं आपको इस सवाल का जवाब दे सकता हु। यह सूचना आने के बाद कई ब्लॉगर परेशान होते है घबरा जाते है कि अब इनकम कैसे होगी, क्योंकि इस सूचना के अनुसार ब्लॉग पर काफी कम मात्रा में एडसेंस एड दिखाता है। यू कहे तो 100 पेज व्यूज पर सिर्फ 4 से 5 एड दिखाता है, ऐसे में इनकम होना बहोत ही मुश्किल होता है।
लेकिन यहां पर आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही है। इस सूचना के अनुसार एडसेंस आपके ब्लॉग की ट्रैफिक क्वालिटी चेक कर रहा होता है। आपको बस वही करना है जो आप करते आ रहे है। आपको क्वालिटी कंटेंट लिखना है और ऐसे कीवर्ड्स पर आर्टिकल लिखे जो Low CPC कीवर्ड्स हो। क्योंकि ऐसे कीवर्ड्स पर आर्टिकल लिखने व्यूज भले कम आते है लेकिन आपका आर्टिकल गूगल के पहले से लेकर चौथे पेज पर रैंक कर जाता है यदि आपने ठीक से SEO किया है तो। आपको अभी बस अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखते रहने है और कोशिश करे कि वो आर्टिकल Google में रैंक हो ताकि आपके ब्लॉग पर व्यूज अधिकमात्रा में आ सके।
अब रही उस सूचना की बात (Ad Limit) तो वह सूचना कुछ ही दिनों में हट जाएगी, जैसे मेरे एकाउंट से हट गई है। अंत मे यही कहूंगा कि आपको अपना काम वैसे ही करना है जैसे आप करते आ रहे हो। और कोशिश करे कि अच्छे से अच्छा कंटेंट लिखे। और Ad Limit वाली सूचना को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नही है। क्योंकि वह सूचना कुछ ही दिनों के लिए होगी बाद में हट जाएगी।
यदि आप को हमारे इस जवाब से कुछ सहायता मिली हो तो हमारे इस जवाब को अपवोट जरूर करे और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो जरूर करे। यदि आप का कोई और महत्वपूर्ण सवाल हो तो आप हमसे बिंदास पूछ सकते हैं। हम आप को जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments