विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए ?

 उत्तर देते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है क्योंकि मैं भी एक विद्यार्थी ही हूँ और मैं अपना ही अनुभव साझा करने जा रहा  हूँ ।मैं 3 बिंदुओं में अपने उत्तर को प्रस्तुत कर रहा हूँ जो कि निम्नलिखित है:-
(नोट : ज़रूरी बातें बोल्ड फॉन्ट में लिखी गई हैं ।)
पढ़ने के सही तरीके
1.
चाहे आप किसी भी स्तर के विद्यार्थी हो ,*सबसे पहले आप पाठ्यक्रम (syllabus) को अच्छी तरह से समझ लें और ध्यान में रख लें कि आने वाली परीक्षा में कौन - कौन से टॉपिक को डाला गया है । प्रश्नों के पैटर्न को समझे और उसी हिसाब से तैयारी शुरू करें ।
2.
जब भी कक्षा में पढ़ाया जाय* विषय को ध्यान से सुने । यह नहीं कि आपका शरीर तो कक्षा में है लेकिन मन कहीं और ,ऐसा करने पर कभी भी विषय स्पष्ट नहीं होगा । जब भी आपको ऐसा लगे की कक्षा में आपका मन भटक रहा है ,तो आप-अपने आप से प्रश्न करें कि ''क्या जो पढ़ाया जा रहा है वह मुझे समझ आया या नहीं ??'' यदि ऐसा लगे कि "मुझे तो पता ही नहीं कि इतनी देर से क्या पढ़ाया गया "तो आप तुरंत ही *शिक्षक से उस टॉपिक को दोबारा पूँछिए और शंका को दूर करें ।
यदि डाउट क्लियर नहीं करेंगे तो उसके बाद पढ़ाये जाने वाला टॉपिक समझ नहीं आएगा और आप बोरियत महसूस करने लगेंगे ।
3.
घर आकर जब भी पढ़े तो *रटने की प्रक्रिया से दूर रहें ।यदि आपने कक्षा में पढ़ाए गए विषय को ध्यान से सुना है तो पुस्तक को पढ़ते वक्त वह विषय आपको और अधिक अच्छे से समझ आने लगेंगे और पढ़ाई बातें याद आ जाएंगी ।
यदि आप कुछ नया पढ़ रहे हैं तो उसे पहले थोड़े धैर्य से *पढ़ कर समझे और घर में किसी भी सदस्य को वह विषय जो आप समझ रहे थे *अपने अनुसार साधारण भाषा में समझाएं और जैसे ही आपको लगे कि आपका कॉन्सेप्ट क्लियर है तब आप उस चीज़ को *लिखने का प्रयास करें इससे अपने-आप लेखन में सुधार होगा और नए -नए शब्दों के प्रयोग को आप सीख जाएंगे ,वर्तनी में होने वाले भूल कम होंगे ।
4.
चार से पाँच घण्टे पढ़िए लेकिन ध्यान से । दिन भर पढ़ते रहने का कोई फायदा नहीं ,जब कि आपको कुछ भी समझ न आए । *याद रखें किसी भी विषय को तभी समझ पाएंगे जब आप उसमें अपनी रुचि बढ़ाएंगे ।
यदि उत्तर अच्छी लगे तो कृपया कमेन्ट करें ।

Post a Comment

0 Comments