यदि आपकी उम्र 16 से 26 वर्ष के बीच हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए बहुत जरूरी है । यह आज में एक गहरी बात करने जा रहा हु। अगर यह बात अभी नहीं समझी तो जीवन में बहुत पछतावा होगा।
16 से 26 वर्ष की उम्र में 2 चीज़ें लगभग सभी के जीवन मे महत्वपूर्ण होती हैं। वो चीज़ें हैं एक तो प्यार और दूसरा करियर। इस समय ज्यादातर युवा गलती कर देते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं और अपने करियर पर बिल्कुल भी ध्यान नही देते हैं।समय का क्या हैं वो तो किसी के लिए नही रुकता, समय बीतता जाता कुछ समय बाद उनका प्यार भी उनसे दूर चला जाता हैं,और करियर बनाने के लिए उनके पास समय नही बचता हैं।ऐसा करते करते उम्र 26 वर्ष की हो जाती हैं,फिर लड़का या लड़की दोनो की आंखे खुलती हैं और कहते है मेरा तो करियर ही नही हैं। वे प्यार को गालियां देते हैं, गलत कदम उठा लेते हैं ये फिर अपने माता पिता को दोष देते हैं।कोई माँ बाप अपनी बेटी को ऐसे लड़के को नही सोपेंगे जिसका कोई अच्छा भविष्य नही हो, और सोंपे भी क्यों भाई?सिर्फ प्यार कह देने से पेट नही भरता। एक माँ बाप अपने बेटे के लिए सिक्योर फ्यूचर चाहते हैं और ये बिल्कुल सही हैं।भाई अगर आप अपने प्यार को पाना चाहते हो तो पहले अपना अच्छा करीयर बनाओ ताकि उनके माता पिता भी आपको रिजेक्ट करने से पहले हजार बार सोचें। मान लो आप एक IAS अधिकारी या डॉक्टर या किसी उच्च पद पर आसीन हो तब आप किसी लड़के या लडकी के घर अपना रिश्ता लेकर जाओगे तब वो मना करने से पहले हज़ार बार सोचेंगे। उस समय आपकी जात या धर्म नही देखा जाता।मित्रो अगर आप अभी अपने करियर पर ध्यान दोगे तो भविष्य में आपका प्यार आपके पास होगा,पेसो की कमी नही होगी,आप एक बेहतर जीवन जी रहे होंगे,आपके माता पिता को समाज मे इज्जत मिलेगी और अगर आप प्यार में पड़ जाते हैं तो आपका भविष्य अंधकार में हैं,आपका प्यार भी आपसे दूर चला जायेगा,पैसे की कमी होने वाली हैं, आने वाले भविष्य में आप अपनी किस्मत पर रोओगे।प्यार और करियर ये दोनों महत्वपूर्ण हैं लेकिन सही समय पर ।केवल एक चीज़ के पीछे अंधे मत बनो।
अगर आप गरीब हैं और आपकी फैमिली बैकग्राउण्ड अच्छी नही हैं तो उसे सुधारने की पूरी जिम्मेदारी आपकी ही हैं।अगर अभी आपकी आंखे नही खुली तो भविष्य में सब कुछ खत्म होने वाला हैं।
धन्यवाद।
1 Comments
Absolutely Right
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.