एक हॉर्स पॉवर में कितने वाट होते हैं?

एक हॉर्सपॉवर वह शक्ति है जो किसी मशीन द्वारा 75 किलोग्राम वजन गुरुत्वाकर्षण के विरूद्ध 1 मीटर उठाने में व्यय होती है !
स्थित ऊर्जा के सूत्र से,
P=mgh
P= 9.8×75×1 = 735 वॉट
इंजीनियरिंग की गणनाएं करते समय इसका मान प्राय: 735.5 वॉट लिया जाता है क्योंकि विभिन्न स्थानों पर ग्रैविटी का मान अलग अलग होता है!
वैज्ञानिकों द्वारा अलग अलग जगहों से गणनाएं करके इसका मान एक हॉर्सपॉवर, 746 वॉट के बराबर औसत माना है !
तकनीकी रूप से किसी मशीन की क्षमता हॉर्सपॉवर में इसलिए मापी जाती है क्योंकि व्यावहारिक रूप से वह ग्रैविटी में कार्य करती है।
चित्र स्रोत:- गूगल बाबा

Post a Comment

0 Comments