पक्षियों के बारे में कौन से रोचक तथ्य हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं?

क्या आपने किसी पक्षी को कभी इस तरह देखा है ??
जमीन पर पंख फैलाकर सपाट पड़े हुए।
वाह! तस्वीर देखकर लगता है जैसे इस मलकोहा ने पिछली रात खूब दावत उड़ाई होगी।
और ये देखो, मिस्टर ब्राउन थ्रैशर भी कुछ ऐसा ही कर रहा है।
हा.. हा।
ये मजाक नहीं है, आखिर ये पक्षी अपने पंखों के साथ जमीन पर सपाट क्यों पड़े हैं ?? कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे और इनकी तारीफ करेंगे।
बहरहाल, ऊपर की तस्वीरों में, पक्षी जो कर रहे हैं, उसे 'आंटिंग' कहते हैं।
अब इसका मतलब भी समझ लीजिए..
पक्षियों के पंखों में छोटे-छोटे पर होते हैं। अक्सर खून चूसने वाले परजीवी यानि छोटे कीट इन परों में घुस जाते हैं और पक्षियों का जीना मुश्किल कर देते हैं। बेशक, इससे पक्षी बहुत ही असहज हो जाते हैं।
लेकिन पक्षी कम स्मार्ट नहीं होते। इन परजीवियों और कीटों से छुटकारा पाने के लिए, पक्षी पहले चींटियों की किसी बस्ती को ढूँढते हैं, और फिर चींटियों के अड्डों पर सपाट होकर लेट जाते हैं।
अब, आप पूछेंगे, "क्या ये पक्षी किसी आत्मघाती मिशन पर हैं?" लेकिन आपको बता दूं कि इन पक्षियों की यही खूबी है।
ये बुद्धिमान पक्षी, चींटियों को अपने परों में घुसने देते हैं, और शायद आप जानते होंगे कि चींटियों के पास क्या होता है ... फॉर्मिक एसिड। जी हाँ, पंखों के अंदर चींटियां फॉर्मिक एसिड छोड़ देती हैं, और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह एसिड एक बहुत बढ़िया कीटनाशक होता है।
इस प्रकार, पक्षी अपनी समस्या यानी परजीवियों से छुटकारा पाने के लिए चींटियों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इससे मजेदार बात, कुछ अति-बुद्धिमान पक्षी, आंटिंग प्रक्रिया के बाद किसी शाखा पर बैठ जाते हैं और उन चींटियों को खा जाते हैं, जो उनपर चिपकी हुई होती हैं। सोचिए, ये कितने निर्दयी और स्वार्थी हैं??
इसके अलावा वे चोंच से अपने परों को संवारते हैं। इस तरह फार्मिक एसिड पंखों पर पूरा फैल जाता है, कुछ इस तरह :
ये पक्षी सच में चालाक होते हैं, और मुझे तो लगता है कि उनमें अधिकांश मूर्ख इंसानो (मुझ जैसे) से ज्यादा दिमाग होता है, जो उन्हें छिपकर देखते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments