टीवीएफ सिरीज़ कोटा फैक्ट्री से दैनिक जीवन में कौन सी नैतिकता और सीख ली जा सकती है?

कोटा, राजस्थान IIT/NIT/NEET etc परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भारत की सबसे बेहतरीन जगह हैं, जैसे दिल्ली IAS/IES/GATE/SSC की तैयारी के लिए प्रसिद्ध है। लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स पूरे भारत से यहाँ प्रत्येक साल तैयारी के लिए आते है।
यहाँ की दिनचर्या को लेकर TVF ने एक सीरीज बनाई जिसका नाम है कोटा फैक्ट्री । इसमे बहुत ही बेहतरीन तरीके से कोटा के स्टूडेंट्स के डेली दिनचर्या, आने वाली समस्याओं, रहने-खाने की समस्याओं इत्यादि को बहुत ही सहज एवम सरल तरीके से दिखाया जो कि एकदम वास्तविक हैं ।
1. मीनल
एक सीधी-साधी केवल पढ़ने वाली लड़की , जो कि कक्षा की टॉपर है। यदि किसी ने ये जवानी है दीवानी मूवी देखी हो तो दीपिका पादुकोण की तुलना इससे की जा सकती है।
2. मीना
मुझे इसका किरदार बहुत पसंद आया । मेहनत करने वाला लड़का लेकिन रिजल्ट इतना अच्छा नही रहता , लेकिन हमेशा चिल रहता है , आजकल ऐसे दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है। साथ में वो मीनल का आशिक़ भी हैं ।
3. वैभव
एक ऐसा छात्र जो कोटा जाने में थोड़ा विलम्ब हो जाता है, लेकिन इसमें IITian बनने के सारे लक्षण दिख रहे हैं। शुरुआत में इसे बहुत परेशानी आती है लेकिन अंत तक लड़का सेटल हो जाता है यानी माहौल में ढल जाता है।
4. जीतू भैया
सारे स्टूडेंट्स के चहेते टीचर लेकिन इनको सर कहलवाना पसन्द नही है, सारे स्टूडेंट्स इन्हें भैया कहकर बुलाते हैं।साथ में स्टूडेंट्स का मनोबल भी बढ़ाते हुए नजर आते हैं "अंत तक लड़ेंगे ओर IIT crack करेंगे"।
5. उदय
भाई की एक प्रॉब्लम है कि इनसे पढ़ाई नही होती , लेकिन घरवालों ने इसे जबर्दस्ती कोटा भेज रखा है ।अब बेचारा करे तो क्या करें इसलिए टाइम पास के लिए भाई ने एक गरलसखी बना रखी हैं ओर कोटा में जाके यादें बना रहा है , लेकिन भाई का दिल बहुत बड़ा है।
6. शिवांगी
उदय की गरलसखी , एक खुले बिचारों वाली लड़की , जैसे दिल्ली की कोई लड़की हो ।
7. वर्तिका
बैभव का प्यार।
अंत मे TVF का बहुत आभार ऐसी एपिक सीरीज बनाने के लिये ।
Waiting for season 2 .
नोट - photos are copied.

Post a Comment

0 Comments