कृपया कुछ ऐसे व्हाट्सएप हैक्स बताएं जो हमारे दैनिक जीवन में फायदेमंद हो सकते हैं?

व्हाट्सएप में लोग मैसेज टाइप करके चैट करते है, पर कुछ लोग इतने आलसी होते है कि टाइप भी नही करते और व्हाट्सएप में वॉइस के जरिये मैसेज भेज देते है।
आप घर पर हो या आपके पास इयरफोन हो जो आप आसानी से वॉइस मैसेज को सुन सकते है.
पर अगर आप बस या ट्रैन में सफर कर रहें हो और साथ मे इयरफोन भी न हो तो क्या करोगे?
सब के सामने वॉइस मैसेज को प्ले करने में आपको झिझक होगी..
तो इस परिस्थिति में आप ये कर सकते है..
- सबसे पहले अपने मोबाईल के मीडिया साउंड को कम कर दें
- और वॉइस मैसेज को प्ले करके तुरंत अपने कान के पास लेकर जाएं (जिस तरह से आप कॉल में बात करते है, यानी को कालिंग स्पीकर को अपने कान में ले जाना है)
- मोबाइल में लगी proximity sensor वॉइस मैसेज को पीछे को स्पीकर से प्ले करना बंद करके कॉल वाले (सामने वाली) स्पीकर में प्ले करना चालू कर देगा जिससे आप कॉल की तरह उस वॉइस मैसेज को बड़ी आसानी से सुन पाएंगे.

Post a Comment

0 Comments