कौन सी ऐसे बातें हैं जो हर किसी को समय रहते जान लेनी चाहिए ?

  • जब तक आपका करियर या भविष्य सही से नहीं बन जाता, तब तक प्यार-व्यार के चक्क्र में मत पड़ो सब मोह माया है, बाबू भैय्या।
  • लड़कियों को शरीफ, सीधे, ईमानदार सच्चे लोग अक्सर पसंद नहीं आते हैं।
  • जिसने एक बार प्यार का नाटक करके आपको अकेला छोड़ दिया है उसके साथ कभी फिर मित्रता बनाये रखने वाला प्रस्ताव स्वीकार न करें।
  • अक्सर जिन्हे मित्र समझकर जान हाजिर रखते हो सब अस्थायी होते हैं। जिस दिन स्कूल छोड़ा-स्कूल के दोस्त ख़त्म, कॉलेज छोड़ा तो कॉलेज के दोस्त ख़त्म और ऑफिस छोड़ने के बाद तो एक हफ्ते बाद ही पुराने ऑफिस के लोग भूल जायेंगे आप कौन थे?
  • लोग सिर्फ आपकी फेसबुक फ्रेंडलिस्ट या कॉन्टेक्ट लिस्ट का हिस्सा बनकर रह जायेंगे
  • परिवार, माँ-बाप के सिवा सच में कोई भी आपकी समस्याओं की परवाह नहीं करता है।
  • किसी भी नए परिचय वाले व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को साझा न करें।
  • PUBG खेलना या कोई भी ऑनलाइन खेल केवल समय की बर्बादी है इसके आलावा और कुछ भी नहीं।
  • किसी से उम्मीद करना एक बुरी आदत है खुद की उम्मीद खुद से रखो कभी धोखा नहीं मिलेगा।
  • कभी किसी को धोखा देने के बारे में मत सोचो यह आपको नकारात्मकता के सिवा कुछ नहीं देगा।
  • बड़े लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए रोजाना कुछ करना या शुरू करना होता है। एक दिन में सफलता आज तक किसी को नहीं मिली।
  • माता-पिता ही सच में आपसे प्यार करते हैं, बाकि सब या तो दिखावा करते हैं या फिर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी लाभ की खातिर साथ हैं।
  • अगर आप बार-बार असफल होते हैं तो आपके माता-पिता भी एक दिन आपका समर्थन करना बंद कर सकते हैं। आपका साथ केवल आप खुद दे सकते हो।
  • उधारी, लोन या कर्जा लेकर कभी भी घर या कार नहीं खरीदनी चाहिए, भूलकर भी नहीं।
  • यदि आप अपनी नौकरी करते हुए खुद में कोई वृद्धि नहीं देखते हैं तो नौकरी छोड़ दें वर्ना जब समझ आएगी तब सक समय निकल चुका होगा ।
  • दूसरों का ज्यादा सुनो और उनसे सीखो। खुद कम-कम बोलो, लेकिन ऐसा बोलो की लोग आपके दोबारा बोलने का इंतजार करें।
  • अच्छी चीजों या लोगों की तारीफ करने में कंजूसी बिलकुल भी न करें यह आपको और सामने वाले को, दोनों को ख़ुशी ही देगा।
  • जितना संभव है व्यर्थ पैसे खर्च न करें और पर्याप्त धन बचाएं।
  • जीवन में पैसा लगभग सब कुछ है आप पैसे से खुशियां नहीं खरीद सकते लेकिन वह सब कुछ हासिल कर सकते हो जिससे खुशियां मिलती हैं।
  • अगर आपको ज़िन्दगी में कोई समझौता करना पड़ता है और यह आपके परिवार को फायदा पहुंचाता है, तो कर लेना चाहिए।
  • ज़िन्दगी में कितनी भी सफलता हासिल कर लें, कितनी भी ऊंचाइयां छू लें, अच्छी बात है लेकिन अपने बुरे दिनों को कभी न भूलें।
  • लड़कियां उन लड़कों से प्यार करती हैं, जो उन्हें हंसाते हैं, मुस्कुराते हैं, और जो सच में उनकी देखभाल करते हैं।
  • किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करें जिसे मदद या नौकरी की जरूरत है, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको पैसे देने की आवश्यकता है।
  • मम्मी/पत्नी जब भी बाजार से सब्जी लाने को कहे तो फ्री में धनिया/हरी मिर्च जरूर लेकर आएं।

Post a Comment

0 Comments