जब तक आपका करियर या भविष्य सही से नहीं बन जाता, तब तक प्यार-व्यार के चक्क्र में मत पड़ो सब मोह माया है, बाबू भैय्या।
लड़कियों को शरीफ, सीधे, ईमानदार सच्चे लोग अक्सर पसंद नहीं आते हैं।
जिसने एक बार प्यार का नाटक करके आपको अकेला छोड़ दिया है उसके साथ कभी फिर मित्रता बनाये रखने वाला प्रस्ताव स्वीकार न करें।
अक्सर जिन्हे मित्र समझकर जान हाजिर रखते हो सब अस्थायी होते हैं। जिस दिन स्कूल छोड़ा-स्कूल के दोस्त ख़त्म, कॉलेज छोड़ा तो कॉलेज के दोस्त ख़त्म और ऑफिस छोड़ने के बाद तो एक हफ्ते बाद ही पुराने ऑफिस के लोग भूल जायेंगे आप कौन थे?
लोग सिर्फ आपकी फेसबुक फ्रेंडलिस्ट या कॉन्टेक्ट लिस्ट का हिस्सा बनकर रह जायेंगे
परिवार, माँ-बाप के सिवा सच में कोई भी आपकी समस्याओं की परवाह नहीं करता है।
किसी भी नए परिचय वाले व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को साझा न करें।
PUBG खेलना या कोई भी ऑनलाइन खेल केवल समय की बर्बादी है इसके आलावा और कुछ भी नहीं।
किसी से उम्मीद करना एक बुरी आदत है खुद की उम्मीद खुद से रखो कभी धोखा नहीं मिलेगा।
कभी किसी को धोखा देने के बारे में मत सोचो यह आपको नकारात्मकता के सिवा कुछ नहीं देगा।
बड़े लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए रोजाना कुछ करना या शुरू करना होता है। एक दिन में सफलता आज तक किसी को नहीं मिली।
माता-पिता ही सच में आपसे प्यार करते हैं, बाकि सब या तो दिखावा करते हैं या फिर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी लाभ की खातिर साथ हैं।
अगर आप बार-बार असफल होते हैं तो आपके माता-पिता भी एक दिन आपका समर्थन करना बंद कर सकते हैं। आपका साथ केवल आप खुद दे सकते हो।
उधारी, लोन या कर्जा लेकर कभी भी घर या कार नहीं खरीदनी चाहिए, भूलकर भी नहीं।
यदि आप अपनी नौकरी करते हुए खुद में कोई वृद्धि नहीं देखते हैं तो नौकरी छोड़ दें वर्ना जब समझ आएगी तब सक समय निकल चुका होगा ।
दूसरों का ज्यादा सुनो और उनसे सीखो। खुद कम-कम बोलो, लेकिन ऐसा बोलो की लोग आपके दोबारा बोलने का इंतजार करें।
अच्छी चीजों या लोगों की तारीफ करने में कंजूसी बिलकुल भी न करें यह आपको और सामने वाले को, दोनों को ख़ुशी ही देगा।
जितना संभव है व्यर्थ पैसे खर्च न करें और पर्याप्त धन बचाएं।
जीवन में पैसा लगभग सब कुछ है आप पैसे से खुशियां नहीं खरीद सकते लेकिन वह सब कुछ हासिल कर सकते हो जिससे खुशियां मिलती हैं।
अगर आपको ज़िन्दगी में कोई समझौता करना पड़ता है और यह आपके परिवार को फायदा पहुंचाता है, तो कर लेना चाहिए।
ज़िन्दगी में कितनी भी सफलता हासिल कर लें, कितनी भी ऊंचाइयां छू लें, अच्छी बात है लेकिन अपने बुरे दिनों को कभी न भूलें।
लड़कियां उन लड़कों से प्यार करती हैं, जो उन्हें हंसाते हैं, मुस्कुराते हैं, और जो सच में उनकी देखभाल करते हैं।
किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करें जिसे मदद या नौकरी की जरूरत है, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको पैसे देने की आवश्यकता है।
मम्मी/पत्नी जब भी बाजार से सब्जी लाने को कहे तो फ्री में धनिया/हरी मिर्च जरूर लेकर आएं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.