Mobile को तेज चार्ज करने के उपाय? Mobile Charging Tips In Hindi


आज के पोस्ट में हम मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के उपाय के बारे में पढ़ेंगे। आज के लाइफस्टाइल में स्मार्टफोन हमारी जरुरत बन गया है। और सबसे जरुरी पार्ट बैटरी है। मोबाइल को ज्यादा टाइम इस्तेमाल के लिए बैटरी का अहम किरदार है। अगर आपको मूवी देखनी है तो बैटरी की लाइफ होनी चाहिए। अगर खराब बैकअप हुआ तो पता चला मोबाइल कम इस्तेमाल हो रहा है। और चार्ज ज्यादा किया जा रहा है।जिससे स्मार्टफोन का मज़ा ही ख़राब हो जाता है। अब बात आती है बैटरी के बैकअप को कैसे बरक़रार रखे। बैटरी को गलत तरीके से चार्ज करने से बैटरी की लाइफ और बैटरी ख़राब होने लगता है। बैटरी को चार्ज करने के तरीके

Android Phone Ko Fast Charge Kaise Kare In Hindi

1. Original Charger Ka Use Kare:

मोबाइल को हमेशा उसके असली चार्जर से चार्ज करे। क्योकि मोबाइल के साथ दिए गए चार्जर से मोबाइल बैटरी को पूरी पावर सप्लाई होती है जिससे मोबाइल जल्द चार्ज होने लगता है। दूसरे चार्जर से बैटरी को पावर नहीं पहुँचाता है जिससे मोबाइल बहुत स्लो चार्ज होता है। दोस्तों आपने नोटिस किया होगा घटिया क्वालिटी के USB से मोबाइल चार्ज करने पर भी बहुत स्लो चार्ज होता है।.

2.Turn Off Data Connection, GPS, Wi-Fi And Bluetooth:

मोबाइल को चार्जिंग में देणे से पहले डाटा , जीपीएस लोकशन, वी-फि और ब्लूएथूथ को ऑफ कर डिजिये। क्योकि ये बैटरी ड्रेन करते रहते है जिससे मोबाइल स्लो चार्ज होने लगता है। बैकग्राउंड में चल रहे अप्प्स को भी बंद कर दे और मोबाइल का कवर भी खोल दे क्योकि मोबाइल अपना टेम्परेचर खोजता है।

3.Enable Aeroplane Mode:

दोस्तों अगर आपको ज्यादा इमरजेंसी है। और कहीं जाना है। आपका मोबाइल डाउन है तो ऐरोप्लेन मोड ऑन कर दीजिये इससे आपका मोबाइल काफी हद तक जल्दी चार्ज होगा। क्योकि इसमें ट्रांसमिशन सिग्नल बंद कर देता है। जिससे मोबाइल बैटरी खपत बिल्कुल भी नही करता है। जिससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होता है।

4. Don't Use Mobile When Charging

अगर आप भी मोबाइल को चार्ज में लगाकर इंटरनेट या कालिंग करते है तो इसे बंद कर दीजिये ये आपके लिए बहुत डेंजर है। मोबाइल को चार्ज के टाइम इसे करना मोबिले, बैटरी और बॉडी के लिए भी खतरनाक है। क्योकि एक साइड से चार्ज ाना और एक साइड से उसे होना मोबाइल को गरम और बहुत गरम कर देता है इसमें बैटरी का बैकअप बहुत ही घाट जाता है। मोबाइल चार्ज के टाइम बहुत डेंजरस रे छोड़ता है जो बॉडी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे मोबाइल भी डैमेज हो सकता है। मोबाइल को चार्जिंग टाइम उसे नहीं करे। 

5.Full Charge Your Mobile:

मोबाइल को बार बार चार्ज करने से बैटरी की लाइफ पर बहुत खराब इफ़ेक्ट पड़ता है। इसलिए मोबाइल को बार बार चार्ज करने से अच्छा मोबाइल को फुल चार्ज ही कर के इस्तेमाल करे।सामान्य समय :३० घण्टे से :३० घण्टे तक बैटरी फुल होने में टाइम लग सकता है। इससे आपके बैटरी की लाइफ भी बरक़रार रहेगी। और बैटरी को ज्यादा डाउन % तक काम ही जाने दे।
आज के लेख में आपने जाना Battery Jaldi Charge Kaise Kare In Hindi

Post a Comment

0 Comments