मेरे बैंक खाते में 2 लाख रूपये है तो क्या मैं उनसे रोज के 600-700 रूपये कमा सकता हूँ ? यदि हाँ, तो कैसे?

मेरे बैंक खाते में 2 लाख रूपये है तो क्या मैं उनसे रोज के 600-700 रूपये कमा सकता हूँ ? यदि हाँ, तो कैसे?
बिल्कुल कमाये जा सकते हैं और बल्कि ज्यादा ही कमाये जा सकते हैं, लेकिन बैंक से नहीं बल्कि किसी सड़कछाप बिज़नेस से। सड़कछाप शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी लेकिन मैंने थोड़ा शुद्धभाषा का ज्यादा इस्तेमाल कर लिया। कृपया पोस्ट को पूरा पढ़कर अपना कमेंट्स अवश्य दीजियेगा। तो एक बात तो आपको समझ आ गई होगी कि केवल किसी फिक्स निवेश के भरोसे तो आपका सपना जो कि 600–700 रुपये रोजाना कमाना पूरा होने से रहा तो आपको कुछ इस तरह से करना है या करवाना है जो नीचे बताया गया है । आप अगर बेरोजगार हैं तो खुद से शुरू करें अन्यथा किसी एक व्यक्ति को इसमें लगा दें। कोई पारिवारिक व्यक्ति अथवा मित्र (जिम्मेदार और विश्वसनीय)
हां जी, तो अब आते हैं मुद्दे पर -:
1. अब सबसे पहला काम जो आपको करना है वो है अपने शहर के भीड़-भाड़ वाली जगह (रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल, कोई मेन मार्किट या अन्य व्यस्त इलाका) पर एक 5×5 फ़ीट की जगह का चुनाव करना और वहां पर काम करने की अगर कोई इजाजत लेनी पड़ती हो तो उसको कैसे लेना है ये देखना या फिर जो वहां पहले से दुकानें लगीं हो उनसे जानकारी ले लें नहीं तो अगर आपके संपर्क अच्छे हैं तो उनका इस्तेमाल करें। अगर इस काम को करने में आपको 1000–2000 रुपये खर्च करने पढ़ें तो कर दीजिए सोचिये मत। ये हो गया आपका स्टेप नंबर 1
2. अब आपको चाहिए एक अस्थायी दुकान। उसके लिए आप अपने शहर में थोड़ा घूमिये तो आपको कुछ ऐसे लोग मिल जाएंगे जो आपके बजट और डिज़ाइन के अनुसार आपको कुछ नीचे चित्र में दिखाए अनुसार एक टेम्परेरी मूविंग शॉप यानि मोबाइल शॉप (चलती फिरती दुकान) बनाकर दे देंगे। ध्यान रहे आपको अभी महंगे स्ट्रक्चर में निवेश नहीं करना है। यहां पर आपका बजट 5 से 6 हजार रुपये तक ही होना चाहिए, लेकिन जितना हो सके उतना आकर्षक भी लगे। नीचे चित्र से आप थोड़ा आईडिया ले सकते हैं।
चित्र :- Google search se
लीजिये अब आपकी चलती फिरती दुकान तैयार है। चलिए अब आगे बढ़ते हैं।
3. अब आपको सोचना है आपकी दुकान का एक मस्त सा नाम। ध्यान रहे नाम ऐसा हो जो आपके बिज़नेस से मेल खाता हुआ हो और आगे चलकर आपकी पहचान भी बन सके। नाम के अनुरूप एक अच्छा सा बैनर बनवाकर अपनी दुकान को थोड़ा डेकोरेट करें या करवाएं।
4. अब आपको कुछ जरूरी सामान जैसे बर्तन, गैस स्टोव, थोड़ा डिस्पोजेबल इत्यादि खरीद लेना है।
5. अब है बारी कि प्रोडक्ट क्या होगा तो उसके लिए यहां हमने Momos (मोमोस) को चुना है आप चाहें तो अपने शहर के स्वाद के अनुरूप कोई भी स्नैक्स जो कि बिना किसी ज्यादा झंझट के तैयार हो सके और ग्राहक को 20 से लेकर 50 रुपये तक में उपलब्ध हो सके ऐसा चुनाव करें। कुछ ऐसा हो कि अधिकतर लोगों की रुचि उसको खाने में हो या आप अपना कुछ नया भी try कर सकते हैं। शुरुआत केवल एक या दो ही प्रोडक्ट से करें। (चाऊमीन, गोलगप्पे, दही वड़ा, रसगुल्ला, सैंडविच, बेसन चीला, समोसे, जलेबी इत्यादि) यहां ध्यान देना है कि जो भी प्रोडक्ट आप चुनें वो ऐसा हो कि अधिकतर लोग खा सकें, महंगा न हो, आपको तैयार करने में ज्यादा झंझट न हो, hygienic हाइजीनिक हो इत्यादि ।पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, लेकिन हम यहां मोमोस के बारे में बात करेंगे।
कारण यह है कि ये आसानी से तैयार हो जाता है और कुछ लोग इसको बना बनाया भी सप्लाई करते हैं जिसको आपको केवल स्टीम देकर पकाना भर है और चटनी के साथ सर्व करना है बस। इसको आप अपने घर पर भी तैयार करवा सकते हैं। जो भी तरीका आपको बेस्ट लगे वो करें। इस तरह से आपका प्रोडक्ट का चुनाव भी हो गया।
अभी तक आपका इन्वेस्टमेंट हुआ लगभग 8 से 10 हजार रूपये मात्र और आप अपनी दुकान पर सामान बेचने के लिए तैयार हैं। अब आगे चलते हैं।
6. शुरुआत में आप केवल खुद करें। एक सप्ताह से 10 दिन का परिणाम देखने के बाद फिर एक लड़के का इन्तजाम करें। और आप केवल निगरानी भर करें 5–7 दिन तक। लड़के को ट्रेंड करें खास तौर से प्रोडक्ट सर्व करने तक हाइजीन का ध्यान रखना, ग्राहक से नम्रता से तथा खुश होकर बात करना (इससे आपके 80% ग्राहक वापस आने वाले (रिपीट कस्टमर) होंगे। हो सके तो एक Dress up जैसे कोई खास रंग की टीशर्ट और टोपी जिस पर आपकी शॉप का नाम लिखा हो, लड़के को पहनने के लिए दें। ये आपकी पहचान बनाने में सक्षम होगी।
तो इस तरह से आपको करीब 20 से 25 दिन का समय वहां देना है और इतने समय में आराम से सब खर्च निकालकर आपको 1000 से 1500 रुपये तक की आमदनी प्रतिदिन आनी शुरू हो जाएगी। शुरू में आपको अपने प्रोडक्ट की मात्रा कम रखनी है उसके बाद मांग को देखते हुए मात्रा बढ़ा दें। क्वालिटी और स्वाद अच्छा रखें, मुनाफा भी शुरू में कम से कम रखें। गंदगी न फैलाएं। और ग्राहकों से अपना व्यवहार दोस्ताना रखें। शुरू में हो सकता है आपको लाभ कम हो 1500 रुपये की जगह आप 500 ही कमाएं लेकिन ये भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश साबित होगा। उपरोक्त बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको शुरू में ही अच्छा मुनाफा नजर आने लगेगा।
अब लगभग 25 से 30 दिन बाद उपरोक्त 1 से लेकर 6 तक के स्टेप्स दोबारा किसी नई जगह की तलाश कर वहां आजमाएं। जल्दबाजी बिल्कुल न करें। एक-एक कर शहर में कम से कम 10 दुकानें करें और भागदौड़ के लिए एक अतिरिक्त व्यक्ति को शामिल करें।
कुछ लड़कों (लगभग 10 के करीब) का इन्तजाम करें। केवल शाम के 5 घंटे के लिए जो कि आपको 250 से 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिल जाएंगे।
ये काम केवल शाम 4–5 बजे से रात 9–10 बजे तक का ही है। 6 महीने बाद आप अपनी आय की गणना करेंगे तो आप पाएंगे कि आपके 2 लाख में से आपको केवल 50 हजार रुपये खर्च करके एक बहुत ही अच्छी राशि प्रतिदिन कमाई हो सकती है।
आप चाहें तो 4 से 6 माह के बाद उन्हीं दुकानों को सुबह के वक़्त भी किसी और प्रोडक्ट जैसे कोई स्पेशल नाश्ता वगैरह बेचने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें आपको मेहनत कम करनी होगी क्योंकि अब तक आपकी मार्किट पहचान बन चुकी होगी। आप चाहें तो उन्हीं लड़कों को फुल टाइम जॉब ऑफर कर सकते हैं या फिर कुछ नए लड़के भी ले सकते हैं। अब आपको बिज़नेस को कितना आगे लेकर जाना है ये आपके ऊपर निर्भर करता है। इस तरह आप अपने साथ और कितने सारे लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।
उम्मीद है सुझाव आपको पसंद आया होगा। प्रोडक्ट का चुनाव अपने शहर के स्वाद व आदतों के अनुरूप भिन्न हो सकता है। कुछ रह गया हो तो कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। सुझाव आमंत्रित हैं। धैर्यपूर्वक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद🙏🙏😍😍

Post a Comment

1 Comments

  1. The United Kingdom is among the world's most popular destinations for international students, regularly placing within the top three countries for hosting international students alongside the United States and Australia.

    Data from the Higher Education Statistics Agency indicates that students from the three countries of China, India, and Nigeria together account for just under 48% of all international students enrolled at higher education institutions in the UK.

    The UK is one of the most popular places in the world to study abroad, attracting hundreds of thousands of international students every year. There are many reasons why international students choose the UK , such as cultural diversity, high-quality education and excellent graduate job prospects.

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.